शो की यह क्लीप तेजी से वायरल हो रही है .जिसमें विशाल कोटियन (Vishal Kotian) सलमान खान (Salman Khan)से ये कहते हुए नजर आ रहें है. कि वो पढ़ाई की फीस के लिए सलमान खान(Salman Khan) की फिल्मों के टिकट बेचा करते थे .जिसे सुनकर सभी भावुक हो गए थे .उनकी इस बात से भाई जान भी काफी इंप्रेस हुए थे.उनका यह किस्सा सभी के दिल को छू गया .विशाल ने बताया कि उन्होंने अपने लाइफ में काफी ज्यादा स्ट्रगल किया है..#salmanKhan #TejasswiPrakas #BiggBoss15 #VishalKotian